रिलायंस इन्फ्रा वरीता पर शेयर जारी कर जुटाएगी 550 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: June 6, 2021 09:44 PM2021-06-06T21:44:02+5:302021-06-06T21:44:02+5:30

Reliance Infra to raise Rs 550 crore by issuing shares on priority | रिलायंस इन्फ्रा वरीता पर शेयर जारी कर जुटाएगी 550 करोड़ रुपये

रिलायंस इन्फ्रा वरीता पर शेयर जारी कर जुटाएगी 550 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, छह जून रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि ने रविवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने वरीयता के आधार पर शेयर जारी कर 550.56 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को स्वीकृती दे दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह पूंजी कंपनी के सामान्य उद्देश्यों, भविष्य में कारोबार की वृद्धि की योजनाओं के वित्त पोषण और कर्ज उतारने के लिए दीर्घकालिक संसाधन के स्रोत के रूप में प्रयोग की जाएगी।

बयान के मुताबिक कंपनी के निदेशक मंडल की रविवार को बैठक हुई। उसमें 550.56 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को स्वीकृती दी गयी।

बयान के अनुसार कंपनी यह पूंजी प्रवर्तक समूह और वीएफएसआई होल्डिंग्स प्रा.लि. को 8.88 करोड़ शेयर और/या वारंट जारी कर के जुटाएगी। वारंट बराबर की संख्या में इक्विटी शेयर के रूप में परिवर्तनीय होंगे।

वीएफएसआई होल्डिंग्स कंपनी वार्डे इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स की सम्बद्ध कंपनी है। इस निर्गम के जरिए प्रवर्तक समूह 400 करोड़ रुपये और वार्डे समूह 150 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Infra to raise Rs 550 crore by issuing shares on priority

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे