रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सातवें दिन भी तेजी, बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये के पार

By भाषा | Updated: June 3, 2021 20:41 IST2021-06-03T20:41:35+5:302021-06-03T20:41:35+5:30

Reliance Industries shares rise for the seventh day, market capitalization crosses Rs 14 lakh crore | रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सातवें दिन भी तेजी, बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सातवें दिन भी तेजी, बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये के पार

नयी दिल्ली, 13 जून रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के शेयर में बृहस्पतिवार को लगातार सातवें दिन तेजी रही जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सात कारोबारी सत्रों में 12.45 प्रतिशत का उछाल आया है।

कंपनी का शेयर बीएसई में 0.36 प्रतिशत लाभ के साथ 2,209.25 पर पहुंच गया।

इसके साथ बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,00,541.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 0.30 प्रतिशत मजबूत होकर 2,208 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान बृहस्पतिवार को कंपनी का शेयर 2.21 प्रतिशत उछलकर 2,250 रुपये तक चला गया था। बृहस्पतिवार को कंपनी के बीएसई में 7.60 लाख शेयरों की और एनएसई में 1.10 करोड़ शेयरों की खरीद- फरोख्त हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Industries shares rise for the seventh day, market capitalization crosses Rs 14 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे