रिलायंस फाउंडेशन,बृहन्मुंबई महानगरपालिका के साथ मिल कर गरीबों को 3लाख कोविड19 टीके दिलाएगी

By भाषा | Updated: August 2, 2021 18:25 IST2021-08-02T18:25:06+5:302021-08-02T18:25:06+5:30

Reliance Foundation, in collaboration with the Brihanmumbai Municipal Corporation, will provide 3 lakh Kovid 19 vaccines to the poor | रिलायंस फाउंडेशन,बृहन्मुंबई महानगरपालिका के साथ मिल कर गरीबों को 3लाख कोविड19 टीके दिलाएगी

रिलायंस फाउंडेशन,बृहन्मुंबई महानगरपालिका के साथ मिल कर गरीबों को 3लाख कोविड19 टीके दिलाएगी

मुंबई, दो अगस्त रिलायंस फाउंडेशन ने शहर के वंचित समुदाय के लोगों को कोविड-19 के तीन लाख मुफ्त टीके प्रदान करने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका के साथ भागीदारी की घोषणा की है।

फाउंडेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अभियान के तहत मुंबई में धारावी, चेंबूर, गोवंडी, कोलाबा सहित 50 जगहों पर रहने वाले इन समुदायों को टीके दिए जाएंगे।

ये टीके सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के जरिए दिए जाएंगे। सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल मुंबई के चुनिंदा स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाने के लिए एक अत्याधुनिक मोबाइल वाहन इकाई तैनात कर रहा है, जबकि बृहन्मुंबई महानगरपालिका और बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग) अभियान के लिए बुनियादी ढांचा और रसद सहायता प्रदान करेंगे।

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने बयान में कहा, "रिलायंस फाउंडेशन कोविड-19 महामारी के खिलाफ इस अथक लड़ाई के हर कदम पर देश के साथ खड़ा है। लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए सामूहिक टीकाकरण अब एकमात्र सबसे बड़ा हथियार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Foundation, in collaboration with the Brihanmumbai Municipal Corporation, will provide 3 lakh Kovid 19 vaccines to the poor

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे