पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं के लिये बिजली दरों में कटौती

By भाषा | Updated: May 28, 2021 21:01 IST2021-05-28T21:01:20+5:302021-05-28T21:01:20+5:30

Reduction in electricity rates for domestic consumers in Punjab | पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं के लिये बिजली दरों में कटौती

पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं के लिये बिजली दरों में कटौती

चंडीगढ़ 28 मई पंजाब सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 50 पैसे से एक रुपये प्रति यूनिट तक की कटौती करने की घोषणा की है।

पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (पीएसईआरसी) के शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस कदम से राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं के 682 करोड़ रुपये बचेंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सत्तारूढ़ पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है।

पीएसईआरसी ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण समाज के कमजोर वर्ग को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 1 से 100 यूनिट बिजली खपत पर प्रति यूनिट एक रुपये और 100 से 300 यूनिट बिजली खपत पर पचास पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है।’’

उसने कहा, ‘‘दो से सात किलोवॉट बिजली की खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिये 1 से 100 यूनिट बिजली खपत पर 75 पैसे प्रति यूनिट और 101 से 300 यूनिट बिजली की खपत पर 50 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है। नए दरें एक जून से 31 मार्च 2022 तक लागू होंगी।’

इसके अलावा छोटे और मध्यम औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए दरों में दो प्रतिशत से कम की वृद्धि की गई है। साथ ही इंडस्ट्री के लिए स्पेशल नाइट टैरिफ जारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reduction in electricity rates for domestic consumers in Punjab

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे