RBI जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, जानें सारी खास बातें

By पल्लवी कुमारी | Published: April 27, 2019 01:20 PM2019-04-27T13:20:45+5:302019-04-27T13:20:45+5:30

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 20 के नए नोट जारी करने की घोषणा के साथ ये भी साफ कर दिया है कि नए नोट के लागू होने के बाद भी पहले से मौजूद सारे 20 के नोट भी मान्य होंगे। यानी उनका लीगल टेंडर कैंसिल नहीं किया जा रहा है।

RBI to issue New RS 20 notes soon, all you need to know | RBI जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, जानें सारी खास बातें

तस्वीर स्त्रोत- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

Highlights20 के नए नोट का बेस कलर ग्रीनिश येलो (थोड़ा हरा-पीले रंग) है।20 का नया नोट महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी किया जाएगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 20 रुपये का नया नोट जारी करने वाली है। आरबीआई ने इसकी अधिकारिक सूचना दी है। नोट का बेस कलर ग्रीनिश येलो (थोड़ा हरा-पीले रंग) है। महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। 

रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 20 रुपये का नया नोट ग्रीनिश येलो यानी थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा। नोट के पीछ देश की मशहूर एलोरा की गुफाओं की तस्वीर होगी।  नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा। 

रिजर्व बैंक ने इसके साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि नए नोट के लागू होने के बाद भी पहले से मौजूद सारे 20 के नोट भी मान्य होंगे। यानी उनका लीगल टेंडर कैंसिल नहीं किया जा रहा है। 

नोट के सामने का हिस्सा

- नोट के पहले साइड पर  महात्मा गांधी सीरीज वाली तस्वीर है।
-  सी थ्रू रजिस्टर में 20 रुपये लिखा होगा। 


- इसके अलावा देवानागिरी लिपी में भी 20 रुपेय लिखा होगा। 
- माइक्रो लैटर में 'RBI''भारत' हिंदी में लिखा है।  सुरक्षा धागे पर 'भारत' और 'RBI' लिखा है। 
- गारंटी खंड पर गवर्नर के हस्ताक्षर हैं। नोट के दाहिने भाग में अशोक स्तंभ भी है।

नोट के पिछले हिस्से के बारे में 

- एलोरा की गुफाओं की तस्वीर है।
- इसके अलावा स्वच्छ भारत का प्रचार भी किया गया है। ( नोट के बाईं ओर) 

Web Title: RBI to issue New RS 20 notes soon, all you need to know

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे