रिजर्व बैंक ने 45 दिन में बाजार में डाले 1.2 लाख करोड़ रुपये के नए नोट, RBI गवर्नर ने दी जानकारी

By भाषा | Published: April 17, 2020 08:14 PM2020-04-17T20:14:55+5:302020-04-17T20:14:55+5:30

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रिजर्व बैंक के अधिकारी नकदी के प्रवाह, थोक एवं खुदरा भुगतान तथा निपटान प्रणाली का ध्यान रख रहे हैं।

RBI pumps Rs 1.2 lakh crore fresh currency into system | रिजर्व बैंक ने 45 दिन में बाजार में डाले 1.2 लाख करोड़ रुपये के नए नोट, RBI गवर्नर ने दी जानकारी

रिजर्व बैंक ने 45 दिन में बाजार में डाले 1.2 लाख करोड़ रुपये के नए नोट। (फाइल फोटो)

Highlightsआरबीआई ने कोरोना शुरू होने के बाद पिछले 45 दिन में बाजार में 1.2 करोड़ रुपये के नए नोट डाले हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुंबई। रिजर्व बैंक ने कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद पिछले 45 दिन में बाजार में 1.2 लाख करोड़ रुपये के नए नोट डाले हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ इलाकों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने वाले कारोबारी प्रतिनिधि तथा एटीएम मशीनें पूरी क्षमता से काम कर रही हैं, ताकि हर किसी के पास वित्तीय सेवाएं पहुंच सकें।  दास ने यह जानकारी ऐसे समय दी है जब मार्च में नकदी के लेन-देन में 86 हजार करोड़ रुपये की उछाल की खबरें आ रही हैं।

दास ने वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर बताया, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बढ़ी मांग को देखते हुए रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों ने एक मार्च से 14 अप्रैल के दौरान देश भर में फैले करेंसी चेस्ट तक 1.2 लाख करोड़ की नई करेंसी की आपूर्ति की है।’’

उन्होंने ऐसे मौके पर आगे आकर सेवाएं मुहैया कराने तथा आने-जाने की चुनौतियों के बाद भी एटीएम में लगातार पैसे डालते रहने के लिये बैंकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस दौरान इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग कभी भी धीमा नहीं पड़ा। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया कि रिजर्व बैंक के 150 अधिकारी अलग (क्वारंटीन) किये गये हैं तथा वे नकदी के प्रवाह, थोक एवं खुदरा भुगतान तथा निपटान प्रणाली का ध्यान रख रहे हैं।

Web Title: RBI pumps Rs 1.2 lakh crore fresh currency into system

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे