RBI Monetary Policy LIVE Updates MPC Decisions: ईएमआई पर असर नहीं, जितना दे रहे देते रहिए!, रेपो दर में कोई बदलाव नहीं

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 7, 2024 10:51 AM2024-06-07T10:51:11+5:302024-06-07T11:23:00+5:30

RBI Monetary Policy LIVE Updates MPC Decisions: एमपीसी सामान्य मानसून की उम्मीद के बीच बढ़ी हुई खाद्य मुद्रास्फीति पर नजर रखेगी।

RBI Monetary Policy LIVE Updates MPC Decisions No impact EMI keep paying much as you are paying no change in repo rate Reserve Bank of India eighth time row | RBI Monetary Policy LIVE Updates MPC Decisions: ईएमआई पर असर नहीं, जितना दे रहे देते रहिए!, रेपो दर में कोई बदलाव नहीं

file photo

HighlightsRBI Monetary Policy LIVE Updates MPC Decisions: आरबीआई ने बढ़ी खाद्य महंगाई पर चिंता जताई है। RBI Monetary Policy LIVE Updates MPC Decisions: 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा।RBI Monetary Policy LIVE Updates MPC Decisions: आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से नीतिगत दर को यथावत रखा गया है।

RBI Monetary Policy LIVE Updates MPC Decisions: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को लगातार आठवीं बार नीतिगत दर में बदलाव नहीं किया है। यानी आपकी ईएमआई पर असर नहीं पड़ेगा। जितना आप अभी दे रहे हैं उतना देते रहिए। एमपीसी के फैसलों की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को टिकाऊ आधार पर 4 फीसदी पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आरबीआई ने बढ़ी खाद्य महंगाई पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति वृद्धि संतुलन अनुकूल रूप से आगे बढ़ रहा है। दास ने खाद्य मूल्य मुद्रास्फीति पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एमपीसी सामान्य मानसून की उम्मीद के बीच बढ़ी हुई खाद्य मुद्रास्फीति पर नजर रखेगी।

आरबीआई ने लगातार आठवीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, वृद्धि दर अनुमान बढ़ाया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार आठवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। महंगाई को टिकाऊ स्तर यानी चार प्रतिशत पर लाने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से नीतिगत दर को यथावत रखा गया है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बुधवार को शुरू हुई तीन दिन की बैठक में लिए गए निर्णय की शुक्रवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके साथ एमपीसी सदस्यों ने लक्ष्य के अनुरूप खुदरा महंगाई को लाने के लिए उदार रुख को वापस लेने के अपने निर्णय को भी कायम रखने का फैसला किया है।

केंद्रीय बैंक ने 2024-25 के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत पर कर दिया है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 4.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। पहली तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति 4.9 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। रेपो वह ब्याज दर है, जिसपर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं।

आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिये इसका उपयोग करता है। रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में बदलाव की संभावना कम है। आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है।

English summary :
RBI Monetary Policy LIVE Updates MPC Decisions No impact EMI keep paying much as you are paying no change in repo rate Reserve Bank of India eighth time row


Web Title: RBI Monetary Policy LIVE Updates MPC Decisions No impact EMI keep paying much as you are paying no change in repo rate Reserve Bank of India eighth time row

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे