रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा, ऊंचा रिटर्न पाने की इच्छा के साथ सतर्कता बरतने की भी जरूरत
By भाषा | Updated: December 12, 2021 12:54 IST2021-12-12T12:54:06+5:302021-12-12T12:54:06+5:30

रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा, ऊंचा रिटर्न पाने की इच्छा के साथ सतर्कता बरतने की भी जरूरत
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा है कि ऊंचा रिटर्न पाने की चाहत के बीच उन्हें सतर्कता बरतने की जरूरत है।
दास ने रविवार को ‘जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये का गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऊंचे रिटर्न में जोखिम भी ऊंचा रहता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है, ऐसे में निवेशकों को ऊंचे रिटर्न पाने की इच्छा के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है।’’
गवर्नर ने कहा कि रिजर्व बैंक बैंकिंग प्रणाली की मजबूती और जुझारू क्षमता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।