RBI-Paytm Payments Bank 2024: 29 फरवरी के बाद ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा-टॉप अप पर रोक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन, शेष राशि की निकासी पर क्या होगा

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 31, 2024 05:14 PM2024-01-31T17:14:39+5:302024-01-31T17:59:26+5:30

RBI-Paytm Payments Bank 2024:  31 जनवरी से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ना बंद करने का निर्देश दिया है। 

RBI bars Paytm Payments Bank from accepting deposits/top-ups in any customer account, wallets, and FASTags after Feb 29 stop onboarding new customers | RBI-Paytm Payments Bank 2024: 29 फरवरी के बाद ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा-टॉप अप पर रोक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन, शेष राशि की निकासी पर क्या होगा

file photo

Highlightsआरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नए ग्राहकों को जोड़ना बंद करने को कहा है। सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी लेखा परीक्षकों के बाद कार्रवाई की है।केंद्रीय बैंक ने सख्त निर्देश जारी किया है। 

RBI-Paytm Payments Bank 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा/टॉप-अप स्वीकार करने की रोक लगाई है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नए ग्राहकों को जोड़ना बंद करने को कहा है। 31 जनवरी से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ना बंद करने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय बैंक ने सख्त निर्देश जारी किया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के खिलाफ रिजर्व बैंक ने यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया है। आरबीआई ने बुधवार को बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन रिपोर्टों से भुगतान बैंक में लगातार नियमों के गैर-अनुपालन और सामग्री पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंताएं सामने आईं।

इसके बाद आगे की निरीक्षण कार्रवाई की जरूरत पड़ी। केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड माध्यम, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को कभी भी जमा किया जा सकता है।’’

इसके साथ ही आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड माध्यम, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति किसी प्रतिबंध के बगैर दी जाएगी। इसके पहले आरबीआई ने मार्च, 2022 में पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था।

English summary :
RBI bars Paytm Payments Bank from accepting deposits/top-ups in any customer account, wallets, and FASTags after Feb 29 stop onboarding new customers


Web Title: RBI bars Paytm Payments Bank from accepting deposits/top-ups in any customer account, wallets, and FASTags after Feb 29 stop onboarding new customers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे