रत्तनइंडिया पावर ने पिछले 15 महीनों में 1,219 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया
By भाषा | Updated: June 14, 2021 11:40 IST2021-06-14T11:40:37+5:302021-06-14T11:40:37+5:30

रत्तनइंडिया पावर ने पिछले 15 महीनों में 1,219 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया
नयी दिल्ली, 14 जून रत्तनइंडिया पावर लिमिटेड (आरपीएल) ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के चलते पैदा हुए चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद उसने पिछले 15 महीनों में 1,219 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है, जिसमें 200 करोड़ रुपये का समय पूर्व भुगतान शामिल है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद आरपीएल ने पिछले 15 महीनों के दौरान कर्जदाताओं को 1,219 करोड़ रुपये चुकाए हैं, जिसमें समय से पहले भुगतान के रूप में 200 करोड़ रुपये शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।