राकेश झुनझुनवाला, उनकी पत्नी रेखा समेत अन्य ने भेदिया कारोबार मामले का निपटान किया

By भाषा | Published: July 14, 2021 11:19 PM2021-07-14T23:19:19+5:302021-07-14T23:19:19+5:30

Rakesh Jhunjhunwala, his wife Rekha and others settle insider trading case | राकेश झुनझुनवाला, उनकी पत्नी रेखा समेत अन्य ने भेदिया कारोबार मामले का निपटान किया

राकेश झुनझुनवाला, उनकी पत्नी रेखा समेत अन्य ने भेदिया कारोबार मामले का निपटान किया

नयी दिल्ली, 14 जुलाई जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला और अन्य व्यक्तियों ने बुधवार को 37 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान कर एप्टेक लि. के शेयर से जुड़े भेदिया कारोबार मामले का निपटान कर लिया।

राशि में निपटान शुल्क और ब्याज के साथ गलत तरीके से कमाई गयी राशि शामिल है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के दो अलग-अलग आदेश के अनुसार मामले का निपटान करने वाले अन्य आठ व्यक्ति हैं - राजेश कुमार झुनझुनवाला, सुशीला देवी गुप्ता, सुधा गुप्ता, उष्मा सेठ सुले, उत्पल शेठ, मधु वडेरा जयकुमार, चुग योगिंदर पाल और रमेश एस दमानी।

ये आदेश इन व्यक्तियों के निपटान आवेदनों के बाद आये हैं। आवेदन में सेबी के निपटान आदेश के माध्यम से तथ्यों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना, मामले को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया गया था।

मामले में व्यक्तिगत रूप से, राकेश झुनझुनवाला ने निपटान राशि के रूप में 9.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसमें 3.10 करोड़ रुपये के ब्याज के साथ गलत तरीके से प्राप्त लाभ के एवज में 5.86 करोड़ रुपये का भुगतान शामिल है।

इसके अलावा, रेखा झुनझुनवाला ने 1.57 करोड़ रुपये निपटान राशि के रूप में दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rakesh Jhunjhunwala, his wife Rekha and others settle insider trading case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे