रजत बनर्जी इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसएिशन के नये चेयरमैन बने

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:52 IST2021-09-30T21:52:28+5:302021-09-30T21:52:28+5:30

Rajat Banerjee appointed as new chairman of Indian Direct Selling Association | रजत बनर्जी इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसएिशन के नये चेयरमैन बने

रजत बनर्जी इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसएिशन के नये चेयरमैन बने

नयी दिल्ली, 30 सितंबर एमवे इंडिया के कॉरपोरेट मामलों के उपाध्यक्ष रजत बनर्जी ने सीधे ग्राहकों को सामान बेचने वाली कंपनियों के शीर्ष निकाय आईडीएसए के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है।

प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग के लिये स्वायत्त, स्व-नियामकीय निकाय आईडीएसए (इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसएिशन) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, ‘‘इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसएिशन की 25वीं सालाना आम बैठक में बनर्जी को चेयरमैन चुना गया और उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है।’’

उन्होंने हर्बलाइफ न्यूट्रिशन की निदेशक (नियामक एवं सरकारी मामले) रिनी सान्याल का स्थान लिया जिनका दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। बनर्जी का कार्यकाल 2023 तक होगा।

आईडीएसए ग्राहकों को प्रत्यक्ष रूप से सामान बेचने वाले उद्योग के लिए एक स्वायत्त, स्व-नियामकीय निकाय है।

बयान के अनुसार ओरिफ्लेम इंडिया के कंपनी मामलों के निदेशक विवेक कटोच को उपाध्यक्ष चुना गया है।

बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘‘...डायरेक्ट सेलिंग देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पैठ बनाने, लोगों को आजीविका प्रदान करने और बिक्री की कला में कुशल बनाने में मददगार रही है। हमने देशभर में डायरेक्ट सेलिंग-लोगों के व्यवसाय- को आगे बढ़ाने के लिए एक रूपरेखा तैयार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajat Banerjee appointed as new chairman of Indian Direct Selling Association

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे