Rajasthan Tourism Innovation: अल्बर्ट हॉल पर आयोजित की जाएगी सांस्कृतिक संध्या कल्चरल डायरीज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 12, 2024 18:17 IST2024-11-12T18:17:30+5:302024-11-12T18:17:30+5:30
Rajasthan Tourism Innovation: 15 नवंबर को प्रदेश के ब्रज आंचल की प्रस्तुतियां होगी वहीं शनिवार को बाड़मेर के लंगा-मांगणियार कलाकारों द्वारा गायन-वादन की प्रस्तुति दी जाएगी।

file photo
जयपुरः राजस्थान की लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर कल्चरल डायरीज नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर शुरू हो रही कल्चरल डायरीज एक पाक्षिक कार्यक्रम है। जिसके तहत एक महीने में दो बार प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को राजस्थान के लोक कलाकारों व कला की सभी विधाओं से जुड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां अल्बर्ट हॉल पर आयोजित की जाएगी। कल्चरल डायरीज की पहली प्रस्तुति 15 व 16 नवंबर को होगी।
15 नवंबर को प्रदेश के ब्रज आंचल की प्रस्तुतियां होगी वहीं शनिवार को बाड़मेर के लंगा-मांगणियार कलाकारों द्वारा गायन-वादन की प्रस्तुति दी जाएगी। कल्चरल डायरीज प्रदेश को लोक कलाकारों को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया सशक्त कदम है।
राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर होने वाली इन प्रस्तुतियों के दौरान राजस्थान के प्रत्येक संभाग की गायन, वादन, नृत्य व पारम्परिक कलाओं को देखने-सुनने व जानने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम श्रंखला में लोक कलाओं के साथ ही समकालीन संगीत, लाइव थिएटर और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
जो राजस्थान की परंपराओं का एक संपूर्ण परिदृश्य को प्रदर्शित करेंगी। इस पहल का उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता से रू-ब-रू कराने का अवसर प्रदान करना है।
