दुबई वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेगा राजस्थान

By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:25 IST2021-09-09T20:25:32+5:302021-09-09T20:25:32+5:30

Rajasthan to participate in Dubai World Expo | दुबई वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेगा राजस्थान

दुबई वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेगा राजस्थान

जयपुर, नौ सितंबर राजस्थान सरकार दुबई में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय उद्योग सम्मेलन ‘दुबई वर्ल्ड एक्सपो’ में भाग लेगी, ताकि अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों को राज्य में उद्यम स्थापित करने के लिए आकर्षित किया जा सके।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल का प्रचार-प्रसार कर निवेशकों को राजस्थान में आमंत्रित करने के लिए लगातार सक्रिय है। इस क्रम में सरकार भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (फिक्की) की ओर से 12 से 18 नवम्बर को दुबई में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय उद्योग सम्मेलन ‘दुबई वर्ल्ड एक्सपो’ में भाग लेगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस एक्सपो में राजस्थान की ब्रांडिंग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए पांच करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। सम्मेलन के दौरान उद्योग विभाग के रीको, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (बीआईपी) तथा पर्यटन विभाग आदि के अधिकारी देश-विदेश के उद्यमियों और निवेशकों के साथ प्रदेश में विभिन्न सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

राजस्थान सरकार दुबई वर्ल्ड एक्सपो के दौरान भारतीय मंडप में स्टॉल, रिटेल शॉप, मीटिंग रूम, एम्फीथिएटर, मल्टीपरपज हॉल आदि बुक करेगी, जिनमें बिजनेस सेमीनार, बी2बी तथा राउंड टेबल बैठकों और बिजनेस एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan to participate in Dubai World Expo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे