नगालैंड से राजा मिर्च का निर्यात लंदन को किया गया: वाणिज्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: July 28, 2021 20:50 IST2021-07-28T20:50:00+5:302021-07-28T20:50:00+5:30

Raja Chilli exported from Nagaland to London: Commerce Ministry | नगालैंड से राजा मिर्च का निर्यात लंदन को किया गया: वाणिज्य मंत्रालय

नगालैंड से राजा मिर्च का निर्यात लंदन को किया गया: वाणिज्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 28 जुलाई नगालैंड के ‘राजा मिर्च’ की एक खेप को बुधवार को पहली बार हवाई मार्ग से गुवाहाटी के रास्ते लंदन निर्यात किया गया। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

राजा मिर्च की इस खेप को नगालैंड के पेरेन जिले के तेनिंग से मंगवाया गया था।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘नगालैंड की इस मिर्च को भूत जोलोकिया और ‘घोस्ट पेपर’ भी कहा जाता है। इसे 2008 में भौगोलिक संकेतक का प्रमाण पत्र मिला था।’’

नगालैंड के राजा मिर्च को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च माना जाता है। यह स्कोविल हीट यूनिट्स (एसएचयू) यानी तीखापन मापने के मानदंड के आधार पर दुनिया की सबसे तीखी मिर्च की सूची में शीर्ष पांच में लगातार बनी हुई है। यह सोलानेसी परिवार के शिमला मिर्च की प्रजाति से संबंधित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raja Chilli exported from Nagaland to London: Commerce Ministry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे