Rainbow Account: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘रेनबो खाते’ की सुविधा, जमा राशि पर अधिक ब्याज और डेबिट कार्ड पर विशेष पेशकश, जानें और फायदे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 7, 2022 09:30 PM2022-09-07T21:30:41+5:302022-09-07T21:32:21+5:30

Rainbow Account: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2015 में बैंकों को अपने सभी फॉर्म और आवेदन पत्रों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक अलग कॉलम ‘थर्ड जेंडर’ शामिल करने का निर्देश दिया था। 

Rainbow Account ESAF Bank launches transgender community Higher interest deposits and special offers debit cards know benefits | Rainbow Account: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘रेनबो खाते’ की सुविधा, जमा राशि पर अधिक ब्याज और डेबिट कार्ड पर विशेष पेशकश, जानें और फायदे

रेनबो खाता समावेशी क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम है। (file photo)

Highlightsजमा राशि पर अधिक ब्याज और डेबिट कार्ड पर विशेष पेशकश दी जायेगी।केरल में परिचालन करने वाले इस बैंक ने कहा कि एक ट्रांसजेंडर अनुकूल या समावेशी श्रम संस्कृति समय की आवश्यकता है।रेनबो खाता समावेशी क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Rainbow Account: निजी क्षेत्र के ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने खास तौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘रेनबो खाते’ की सुविधा शुरू की है। बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि इस सुविधा के तहत जमा राशि पर अधिक ब्याज और डेबिट कार्ड पर विशेष पेशकश दी जायेगी।

केरल में परिचालन करने वाले इस बैंक ने कहा कि एक ट्रांसजेंडर अनुकूल या समावेशी श्रम संस्कृति समय की आवश्यकता है और रेनबो खाता समावेशी क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2015 में बैंकों को अपने सभी फॉर्म और आवेदन पत्रों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक अलग कॉलम ‘थर्ड जेंडर’ शामिल करने का निर्देश दिया था। 

Web Title: Rainbow Account ESAF Bank launches transgender community Higher interest deposits and special offers debit cards know benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे