मुंबई में मोबाइल एसेसरीज डीलरों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला

By भाषा | Updated: March 20, 2021 18:00 IST2021-03-20T18:00:35+5:302021-03-20T18:00:35+5:30

Raid on mobile accessories dealers in Mumbai revealed black earnings of Rs 200 crore | मुंबई में मोबाइल एसेसरीज डीलरों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला

मुंबई में मोबाइल एसेसरीज डीलरों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला

नयी दिल्ली, 20 मार्च आयकर विभाग ने मुंबई के मोबाइल एसेसरीज डीलरों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी धन का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इन डीलरों ने चीन से आयात के मूल्य को कम कर दिखाया था।

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘इस अभियान से पता चलता है कि मोबाइल एसेसरीज कारोबार का लगभग पूरा क्षेत्र ‘बेहिसाबी’ है। मुख्य कलपुर्जों का आयात मुंबई और चेन्नई बंदरगाह के जरिये चीन से होता है।’’

बयान में कहा गया है कि छापेमारी से यह बात सामने आई कि डीलर बिक्री और खरीद को कम कर दिखा रहे थे। जांच में यह भी पता चला कि चीन के व्यापारियों से लेनदेन वी-चैट ऐप के जरिये किया गया।

विभाग ने फॉरेंसिक के जरिये वी-चैट संदेश पकड़े हैं। इन सूचनाओं के जरिये चीन से आयात की मात्रा और लागत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 5.89 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई। छापेमारी के दौरान करीब 270 करोड़ रुपये की बेहिसाबी कमाई का पता चला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raid on mobile accessories dealers in Mumbai revealed black earnings of Rs 200 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे