क्विक हील को पहली तिमाही 6.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: August 7, 2021 20:42 IST2021-08-07T20:42:28+5:302021-08-07T20:42:28+5:30

क्विक हील को पहली तिमाही 6.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली, सात अगस्त साइबर सुरक्षा समाधान प्रदाता क्विक हील ने शनिवार को कहा कि जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि के 25 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.2 करोड़ रुपये पर आ गया है।
क्विक हील ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी आय 54.8 करोड़ रुपये रही, जो अप्रैल-जून, 2020 में 73.5 करोड़ रुपये रही थी।
क्विक हील टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैलाश काटकर ने कहा कि कंपनी ने एक और चुनौतीपूर्ण तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि यह तिमाही कोविड -19 की दूसरी लहर से गंभीर रूप से बाधित रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।