कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने नहीं भरा टैक्स, इनकम टैक्स ने सीज किए दो बैंक अकाउंट

By स्वाति सिंह | Published: March 31, 2018 10:13 AM2018-03-31T10:13:05+5:302018-03-31T10:13:05+5:30

2014-15 के रिटर्न में सिद्धू ने जो खर्चे दिखाए थे, उन्होंने उनके बिल अभी तक पेश नहीं किए हैं। 

Punjab's Congress leader Navjot Singh Sidhu did not pay tax, Income tax department seized 2 accounts | कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने नहीं भरा टैक्स, इनकम टैक्स ने सीज किए दो बैंक अकाउंट

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने नहीं भरा टैक्स, इनकम टैक्स ने सीज किए दो बैंक अकाउंट

चंडीगढ़, 31 मार्च: आयकर विभाग ने पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू दो बैंक खातों को टैक्स न भरने की वजह से सील कर दिया है। आयकर विभाग ने सिद्धू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कई चीजों में पूरा टैक्स अदा नहीं किया है। 2014-15 के रिटर्न में सिद्धू ने जो खर्चे दिखाए थे, उन्होंने उनके बिल अभी तक पेश नहीं किए हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू पर  52 लाख रुपये टैक्स का बकाया है। टैक्स विभाग का कहना है कि सिद्धू ने पोशाक खर्च  (28,38,405 रुपये), यात्रा खर्च  (38,24,282 रुपये), वेतन व्यय पर (47,11,400 रुपये)  और पेट्रोल और डीजल खर्च (17,80,358 रुपये) दिखाया है। लेकिन सिद्धू उनके बिल जमा कराने में असमर्थ है। 

रिपोर्ट्स की माने तो इसे लेकर आयकर विभाग ने सिद्धू को पहले ही 3 नोटिस जारी किया है, जिसके बाद 14 फरवरी को डिपार्टमेंट ने सिद्धू के दोनों खातों सीज कर 58 लाख रुपये की रिकवरी की है। वहीं दूसरी तरफ सिद्धू का कहना है कि उनकी तरफ से कोई भी राशि बकाया नहीं है। उन्होंने कहा वह इनकम टैक्स विभाग के नोटिसों का जवाब दे चुके हैं।

हाल ही में सिद्धू कांग्रेस के महाअधिवेशन में अपने भाषण को लेकर चर्चा में रहें थे। उन्होंने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके कामों की जमकर तारीफ की थी। 

Web Title: Punjab's Congress leader Navjot Singh Sidhu did not pay tax, Income tax department seized 2 accounts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे