पंजाब एंड सिंध बैंक ने आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन के खाते को ‘धोखाधड़ी’ घोषित किया
By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:04 IST2021-03-30T19:04:43+5:302021-03-30T19:04:43+5:30

पंजाब एंड सिंध बैंक ने आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन के खाते को ‘धोखाधड़ी’ घोषित किया
नयी दिल्ली, 30 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएंडएसबी) ने आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लि. (आईटीएनएल) के खाते को धोखाधड़ी वाला खाता घोषित कर दिया है। इस खाते पर कुल बकाया राशि 149.98 करोड़ रुपये है।
बैंक ने इसकी सूचना भारतीय रिजर्व बैंक को दे दी है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लि. के एनपीए खाते को धोखाधड़ी वाला खाता घोषित कर दिया गया है। इस खाते पर बकाया राशि 149.98 करोड़ रुपये है। नियामकीय जरूरत के हिसाब से इसकी जानकारी रिजर्व बैंक को दे दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।