चिदंबरम के बोल, नोटबंदी के बाद जीडीपी वृद्धि दर में कमी आने की मेरी बात सही साबित हुई

By भाषा | Published: June 17, 2018 01:44 AM2018-06-17T01:44:34+5:302018-06-17T01:44:34+5:30

पी चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी के बाद उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में डेढ़ फीसदी कमी आने का जो अनुमान जताया था , वह सही साबित हुआ है।

proves to me that there is a reduction in GDP growth after the ban on bondage: Chidambaram | चिदंबरम के बोल, नोटबंदी के बाद जीडीपी वृद्धि दर में कमी आने की मेरी बात सही साबित हुई

चिदंबरम के बोल, नोटबंदी के बाद जीडीपी वृद्धि दर में कमी आने की मेरी बात सही साबित हुई

चेन्नई , 17 जून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी के बाद उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में डेढ़ फीसदी कमी आने का जो अनुमान जताया था , वह सही साबित हुआ है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा ,नोटबंदी जैसी विपत्ति किसी भी देश पर नहीं पड़नी चाहिये। उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये यह काफी नुकसानदेह है। 

उन्होंने कहा कि नोटबंदी की घोषणा के एक दिन बाद ही उन्होंने संसद में कहा था कि इससे आर्थिक वृद्धि दर में डेढ़ फीसदी की गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि जहां 2015-16 में आर्थिक वृद्धि दर 8.2 फीसदी थी , वहीं 2017-18 में यह 6.7 फीसदी पर आ गई। 

वहीं, हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी का समर्थन किया था। लेकिन रविवार को उन्होंने अपनी ही सहयोगी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों की भूमिका के कारण नोटबंदी का लाभ जितना लोगों को मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिल पाया।

बैंकों की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये कुमार ने कहा की बड़े डिफाल्टर भारी कर्ज राशि लेने में सफल रहे और उसके बाद देश छोड़कर भाग गये जबकि गरीब आदमी को कर्ज वसूली के कठोर उपायों का सामना करना पड़ता है।

Web Title: proves to me that there is a reduction in GDP growth after the ban on bondage: Chidambaram

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे