प्रिंस पाइप बिहार, राजस्थान सरकार को 100 ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर देगी
By भाषा | Updated: May 11, 2021 23:34 IST2021-05-11T23:34:33+5:302021-05-11T23:34:33+5:30

प्रिंस पाइप बिहार, राजस्थान सरकार को 100 ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर देगी
नयी दिल्ली, 11 मई प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लि. (पीपीएफएल) ने मंगलवार को कहा कि वह बिहार और राजस्थान सरकारों को दान स्वरूप इस महीने दो चरणों में 100 ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर की आपूर्ति करेगी।
पीपीएफएल के सहायक उपाध्यक्ष (रणनीति) निहार छेदा ने एक बयान में कहा, ‘‘हम दो चरणों में हवाई जहाज से 100 से अधिक ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर मंगा रहे हैं। उसे बिहार और राजस्थान सरकार प्रशासन को इस महीने उपलब्ध कराया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि खरीदा गया उपकरण सीई प्रमाणित और विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशा के अनुरूप है।
महाराष्ट्र की कंपनी पीपीएफएल भारत की प्रमुख एकीकृत पाइप समाधान उपलब्ध कराने और पॉलीमर बनाने वाली कंपनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।