मेघालय में वैट कम होने से पेट्रोल, डीजल के भावों में पांच रुपये से अधिक की और कमी

By भाषा | Updated: February 16, 2021 20:01 IST2021-02-16T20:01:41+5:302021-02-16T20:01:41+5:30

Prices of petrol, diesel reduced by more than five rupees due to reduction in VAT in Meghalaya | मेघालय में वैट कम होने से पेट्रोल, डीजल के भावों में पांच रुपये से अधिक की और कमी

मेघालय में वैट कम होने से पेट्रोल, डीजल के भावों में पांच रुपये से अधिक की और कमी

शिलांग 16 फरवरी मेघालय सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) में और कमी की जिससे राज्य में इन पेट्रोलियम ईंधनों के भाव पांच रुपये प्रति लीटर से ज्यादा घट गए हैं। मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने इसकी घोषणा की।

राज्य में वा​णिज्यिक वाहन आपरेटर हड़ताल पर है। हड़ताल के दूसरे दिन पेट्रोलियम ईंधन पर वैट कम किया गया।

संगमा ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि राज्य में पेट्रोल का भाव अब 85.86 रुपये प्रति लीटर हो गया। इससे पहले भाव 91.26 रुपये का था। इसी तरह डीलज प्रति लीटर 86.23 रुपये से घट कर 79.13 रुपये पर आ गया है।

राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह इन ईंधनों पर दो रुपये की छूट दी थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पेट्रोल का भाव कुल मिलाकर 7.4 रुपये और डीजल 7.1 रुपये सस्ता हो गया है।

सरकार ने पेट्रोल पर वैट 31.62 प्रतिशत से कम कर 20 प्रतिशत या 15 रुपये प्रति लीटर (दोनों में जो अ​धिक हो) कर कर दिया है। इसी तरह डीजल पर वैट 22.95 की जगह 12 प्रतिशत या 9 रुपये प्रति लीटर में से जो भी अधिक हो, कर दिया गया है।

कोनराड ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से वाहन ईंधन के दाम नीचे आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prices of petrol, diesel reduced by more than five rupees due to reduction in VAT in Meghalaya

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे