कच्चे तेल की कीमत 25% घटी पेट्रोल-डीजल सिर्फ 10% सस्ता, आखिर क्यों?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 23, 2018 07:39 AM2018-11-23T07:39:53+5:302018-11-23T07:39:53+5:30

सरकार की तीनों तेल कंपनियों ने भी फुटकर दाम में एक रुपए प्रति लीटर की कमी कर दी थी. इस तरह मुंबई में पेट्रोल के दाम घटकर 86.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.10 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर कब्जा करने के लिए अमेरिका, सऊदी अरब और रूस द्वारा गठबंधन किए जाने के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की शुरुआत हुई.

Price of Crude Oil decreased by 25% but the price of petrol diesel is declined only by 10% | कच्चे तेल की कीमत 25% घटी पेट्रोल-डीजल सिर्फ 10% सस्ता, आखिर क्यों?

कच्चे तेल की कीमत 25% घटी पेट्रोल-डीजल सिर्फ 10% सस्ता, आखिर क्यों?

नागपुर, 23 नवंबर: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 50 दिनों में पूरे 25 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि इसकी तुलना में पेट्रोल और डीजल के दाम सिर्फ 10 प्रतिशत ही कम हुए हैं. 4 अक्तूबर, 2018 को कच्चे तेल की कीमत 86 डॉलर प्रति बैरल (159 लीटर) थी. तब मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.10 रुपए प्रति लीटर थे.

5 अक्तूबर, 2018 को कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आबकारी कर में 2 रुपए की कमी करते हुए यह कर 19.48 रुपए से घटाकर 17.48 किया था. डीजल पर आबकारी कर भी 15.33 से घटाकर 13.33 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया. सरकार ने वैट में भी 2 रुपए की कमी कर दी थी. पेट्रोल पर वैट 30.06 रुपए था जो कम होकर 28.06 हो गया, जबकि डीजल पर वैट 23.46 से घटकर 21.46 रुपए प्रति लीटर हो गया.

सरकार की तीनों तेल कंपनियों ने भी फुटकर दाम में एक रुपए प्रति लीटर की कमी कर दी थी. इस तरह मुंबई में पेट्रोल के दाम घटकर 86.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.10 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर कब्जा करने के लिए अमेरिका, सऊदी अरब और रूस द्वारा गठबंधन किए जाने के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की शुरुआत हुई. ये तीनों देश दुनिया में प्रतिदिन खपत होने वाले 10 करोड़ बैरल तेल में से 3.3 करोड़ बैरल तेल का उत्पादन करते हैं. इसके परिणामस्वरूप 21 नवंबर को कच्चे तेल की कीमतें 63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं.

पिछले 50 दिनों में इस तरह कच्चे तेल की कीमतें 25 फीसदी कम हुईं और इसके चलते पेट्रोल और डीजल के दाम भी क्रमश: 69.96 और 68.74 रुपए प्रति लीटर तक हो जाने की उम्मीद थी. लेकिन पेट्रोल की कीमत अब भी 82.53, जबकि डीजल की कीमत 74.66 रुपए प्रति लीटर है. कुल मिलाकर देखें तो कच्चे तेल की कीमत में 25 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम सिर्फ 10 प्रतिशत कम हुए हैं.

इस विसंगति के बारे में तीनों सरकारी कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुख्यालय का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

दि. 4-10-18 को पेट्रोल-डीजल की कीमत कच्चा तेल 86 डॉलर/बैरल पेट्रोल डीजल मूल कीमत - 38.17 38.78 आबकारी कर - 19.48 15.33 डीलर नफा - 3.63 2.53 वैट - 30.06 23.46  - कुल 91.34 80.10

 21-11-18 को पेट्रोल-डीजल की अपेक्षित कीमत कच्चा तेल 63 डॉलर/बैरल पेट्रोल डीजल मूल कीमत - 20.79 21.42 आबकारी कर - 17.48 13.33 डीलर नफा - 3.63 2.53 वैट - 28.06 21.46 - अपेक्षित कीमत 69.96 68.74 - वास्तविक कीमत 82.53 74.66 

Web Title: Price of Crude Oil decreased by 25% but the price of petrol diesel is declined only by 10%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे