बिजली मंत्री ने एसजेवीएन से परियोजनाओं में घरेलू उत्पादों को प्राथमिकता देने को कहा

By भाषा | Updated: October 8, 2021 23:21 IST2021-10-08T23:21:47+5:302021-10-08T23:21:47+5:30

Power Minister asks SJVN to give priority to domestic products in projects | बिजली मंत्री ने एसजेवीएन से परियोजनाओं में घरेलू उत्पादों को प्राथमिकता देने को कहा

बिजली मंत्री ने एसजेवीएन से परियोजनाओं में घरेलू उत्पादों को प्राथमिकता देने को कहा

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर बिजली मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड को अपनी सभी उत्पादन और पारेषण परियोजनाओं में घरेलू स्तर पर निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता देने को कहा।

बिजली मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने आज बिजली मंत्रालय के सचिव (विद्युत) और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एसजेवीएन लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंपनी के कामकाज की समीक्षा की।’’

बयान के अनुसार, मंत्री ने एसजेवीएन लिमिटेड को अपनी सभी उत्पादन और पारेषण परियोजनाओं में घरेलू रूप से निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता देने और व्यापार विविधीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बयान में कहा गया है कि नेपाल और भूटान में जलविद्युत परियोजनाओं के विकास पर विशेष बल दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power Minister asks SJVN to give priority to domestic products in projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे