बिजली की मांग 185.82 गीगावाट के उच्चतम स्तर पर

By भाषा | Updated: January 20, 2021 14:07 IST2021-01-20T14:07:12+5:302021-01-20T14:07:12+5:30

Power demand at highest level of 185.82 GW | बिजली की मांग 185.82 गीगावाट के उच्चतम स्तर पर

बिजली की मांग 185.82 गीगावाट के उच्चतम स्तर पर

नयी दिल्ली, 20 जनवरी बिजली सचिव एस एन सहाय ने कहा कि देश में बिजली की मांग बुधवार सुबह बढ़कर 185.82 गीगावाट हो गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।

सहाय ने ट्वीट किया, ‘‘बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। एक और रिकॉर्ड- अखिल भारतीय मांग : 20 जनवरी 2021 को सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर 185.82 गीगावाट यानी 1,85,822 मेगावाट। इसने पिछली अखिल भारतीय मांग 182.89 गीगावाट यानी 1,82,888 मेगावाट को पीछे छोड़ दिया।’’

देश में 30 दिसंबर को बिजली की मांग 182.89 गीगावाट थी।

बिजली की बढ़ती मांग से आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी का पता चलता है। इस दौरान वाणिज्यिक और औद्योगिक मांग तेज हुई है, जो कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में प्रभावित हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power demand at highest level of 185.82 GW

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे