पोस्ट ऑफिस के ये 6 स्कीम देती है सेविंग अकाउंट से भी ज्यादा ब्याज, जानिए कैसे?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 28, 2018 01:25 PM2018-06-28T13:25:57+5:302018-06-28T13:25:57+5:30

आम तौर पर लोग सेविंग अकांउट को ही सबसे सुरक्षित और बेहतर मानते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि बैंकों के सेविंग अकाउंट से कहीं ज्यादा ब्याज आपको पोस्ट ऑफिस के इन 6 स्कीमें से मिल सकती है।

Post office scheme gives you better return than bank saving account | पोस्ट ऑफिस के ये 6 स्कीम देती है सेविंग अकाउंट से भी ज्यादा ब्याज, जानिए कैसे?

पोस्ट ऑफिस के ये 6 स्कीम देती है सेविंग अकाउंट से भी ज्यादा ब्याज, जानिए कैसे?

नई दिल्ली, 28 जून: वैसे तो इस महंगाई के दौर में बचत कर पाना मुश्कील है लेकिन अगर कुछ बचत संभव हो पाता है तो पोस्ट ऑफिस के ये 6 स्कीम आपको ज्यादा ब्याज दिला सकती है। आम तौर पर लोग सेविंग अकांउट को ही सबसे सुरक्षित और बेहतर मानते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि बैंकों के सेविंग अकाउंट से कहीं ज्यादा ब्याज आपको पोस्ट ऑफिस के इन 6 स्कीमें से मिल सकती है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

इस अकाउंट को केवल 20 रुपये में कैश के माध्यम से खोल सकते है। न्यूनतम रुपये की बात करें तो इस आकाउंट में आपको कम से कम 500 रुपये रखने होंगे। वहीं अगर आप 500 रुपये से इस अकाउंट को खोलना चाहते है इस खाते पर चेक की सुविधा उपलब्द करावाई जाएगी। नॉमनी की बात करें तो खाता खुलने के बाद इसमें किसी को भी नॉमनी बनाया जा सकता है। इस अकाउंट को एक्टीव रखने के लिए तीन वित्तीय वर्षों में कम से कम एक लेनदेन आवश्यक है। ब्याज की बात करें तो इस खाते पर 4% तक का ब्याज मिलेगा।  

रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट

रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट को आप चेक या कैश के मादध्यम से खुलवा सकते है। इसमें जमा राशी पर 6.9% तक का ब्याज मिलता है। इस बचत योजना में साल भर के बाद 50% तक की राशी निकाली जा सकती है।

टाइम डिपॉजिट अकाउंट

इस खाते में रुपये जमा करने पर ब्याज सलना आधार पर दिया जाता है हालांकि उसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है। पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरें 1 साल के लिए 6.6%, 2 साल के लिए 6.7%, 3 साल के लिए 6.9% और 5 साल के लिए 7.4% निर्धारित की गई है।

डाकघर मासिक बचत आय

इस खाते को आप चेक या कैश के मादध्यम से खुलवा सकते है। इस खाते में जमा राशी पर 7.3% का ब्याज मिलता है।

वरिष्ठ नागरिक बचत खाता

इसमें 60 साल या उसके ऊपर के व्यक्ती खाता खुलवा सकते हैं। 55 से 60 साल के बिच रिटायर होने वाले व्यक्ती भी इस योजना में रिटायर होने के 3 महीने पहले तक खाता खुलवा सकते हैं। इस खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। ब्याज की बात करें तो इस योजना के तहत 8.3% का सलाना ब्याज मिलता है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Post office scheme gives you better return than bank saving account

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे