पीएनजीआरबी ने 65 क्षेत्रों के लिए शहरी गैस लाइसेंस को लेकर बोलियां मंगायीं

By भाषा | Updated: September 17, 2021 23:42 IST2021-09-17T23:42:17+5:302021-09-17T23:42:17+5:30

PNGRB invites bids for city gas licenses for 65 sectors | पीएनजीआरबी ने 65 क्षेत्रों के लिए शहरी गैस लाइसेंस को लेकर बोलियां मंगायीं

पीएनजीआरबी ने 65 क्षेत्रों के लिए शहरी गैस लाइसेंस को लेकर बोलियां मंगायीं

नयी दिल्ली, 17 सितंबर तेल नियामक पीएनजीआरबी ने शुक्रवार को जम्मू, नागपुर, पठानकोट और मदुरै सहित 65 क्षेत्रों में शहरी गैस खुदरा वितरण संबंधी लाइसेंस देने के लिए बोलियां आमंत्रित कीं।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने एक बयान में कहा कि 11वें शहरी गैस लाइसेंसिंग दौर में पेश किए जा रहे 65 भागौलिक क्षेत्रों के लिए बोलियां 15 दिसंबर को देय हैं।

इस समय 27 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में पीएनजीआरबी द्वारा अधिकृत 228 भौगोलिक क्षेत्र हैं जिसके दायरे में देश का लगभग 53 प्रतिशत क्षेत्र और उसकी 70 प्रतिशत आबादी आती है।

शहरी गैस वितरण (सीजीडी) की बोली के पिछले चरण - 10वें सीजीडी बोली चरण में, 50 क्षेत्रोत्रों को सीजीडी नेटवर्क के विकास के लिए अधिकृत किया गया था।

मौजूदा दौर में पेश किए जा रहे 65 भौगोलिक क्षेत्रों में देश के 203 जिले आते हैं।

बयान में कहा गया, "पीएनजीआरबी 65 भौगोलिक क्षेत्रों में शहरी गैस वितरण नेटवर्क के विकास के लिए इच्छुक पक्षों से इलेक्ट्रॉनिक बोलियां आमंत्रित करता है।"

सरकार देश के ऊर्जा क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी मौजूदा 6.3 प्रतिशत से 2030 तक बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की अपनी योजना के तहत शहरी गैस के विस्तार पर जोर दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PNGRB invites bids for city gas licenses for 65 sectors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे