पीएनबी का शुद्ध लाभ दुसरी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 621 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:28 IST2020-11-02T20:28:17+5:302020-11-02T20:28:17+5:30

PNB's net profit up 22 percent to Rs 621 crore in second quarter | पीएनबी का शुद्ध लाभ दुसरी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 621 करोड़ रुपये

पीएनबी का शुद्ध लाभ दुसरी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 621 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, दो नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 620.81 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 507.05 करोड़ रुपये रहा था।

पीएनबी ने शेयर बाजारों को सोमवार को सूचित किया कि बैंक की जुलाई- सितंबर 2020 तिमाही में कुल आय 23,438.56 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में बैंक को 15,556.61 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

बैंक की सकल गैर- निष्पादित राशि (एनपीए) इस दौरान उसके कुल अग्रिम का 13.43 प्रतिशत रह गई जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 16.76 प्रतिशत पर थी।

वहीं शुद्ध एनपीए इस दौरान घटकर 4.75 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में यह 7.65 प्रतिशत पर थी। इस दौरान फंसे कर्ज के लिये बैंक का प्रावधान पिछले साल की इसी अवधि के 3,253.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,811.17 करोड़ रुपये हो गया।

इस साल एक अप्रैल 2020 को आरिएंटल बैंक आफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय कर दिया गया।

Web Title: PNB's net profit up 22 percent to Rs 621 crore in second quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे