ओएनडीसी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ प्रवर्तक बनेगा पीएनबी

By भाषा | Updated: November 29, 2021 21:04 IST2021-11-29T21:04:03+5:302021-11-29T21:04:03+5:30

PNB to become promoter with 9.5 percent stake in ONDC | ओएनडीसी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ प्रवर्तक बनेगा पीएनबी

ओएनडीसी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ प्रवर्तक बनेगा पीएनबी

नयी दिल्ली, 29 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) प्रस्तावित कंपनी ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) में नौ प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ प्रवर्तक के तौर पर जुड़ने जा रहा है।

पीएनबी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि डिजिटल कॉमर्स के लिए एक मुक्त नेटवर्क के विकास के इरादे से ओएनडीसी का गठन किया जा रहा है।

बैंक ने कहा कि ओएनडीसी की इक्विटी पूंजी में उसकी हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत होगी।

पीएनबी ने कहा, ‘‘यह निवेश एक या दो किस्तों में किया जाएगा। इस निवेश के लिए समयसीमा को भी अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।’’

बैंक के मुताबिक, नई कंपनी में उसकी शेयरधारिता दस प्रतिशत से कम होने की वजह से उसे नियामकीय मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है।

भारत में ई-कॉमर्स कारोबार का एक मुक्त डिजिटल नेटवर्क खड़ा करने के लिए ओएनडीसी का गठन किया जा रहा है। इस तरह के मंच पर कोई विक्रेता पंजीकरण के बगैर भी अपने उत्पाद बेच सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PNB to become promoter with 9.5 percent stake in ONDC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे