PNB घोटाला: सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज की चार आरोपियों की जमानत याचिका

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 13, 2018 12:13 AM2018-06-13T00:13:46+5:302018-06-13T00:21:30+5:30

सीबीआई की विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले के चार आरोपियों की जमानत याचिका मंगलवार को सुनवाई के दौरान खारिज कर दी। इसी मामले में हीरा व्यापारी नीरव मोदी भी आरोपी है।

PNB scam: CBI's special court rejects bail plea of four accused | PNB घोटाला: सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज की चार आरोपियों की जमानत याचिका

PNB घोटाला: सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज की चार आरोपियों की जमानत याचिका

मुंबई, 12 जून। सीबीआई की विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले के चार आरोपियों की जमानत याचिका मंगलवार को सुनवाई के दौरान खारिज कर दी। इसी मामले में हीरा व्यापारी नीरव मोदी भी आरोपी है। इन चारों आरोपियों को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेश की टीम ने मार्च में गिरफ्तार किया था।

सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने जिन चार आरोपियों की जमानत खारिज की है उनमें नीरव मोदी ग्रुप का अधिकृत हस्ताक्षरी हेमंत भट्ट, अर्जुन पाटिल, फायरस्टार इंटरनेशनल (नीरव मोदी की कंपनी) का वरिष्ठ कार्यकारी, फर्म का पूर्व वित्त प्रबंधक मितेन पांड्या और फायरस्टार इंटरनेशनल में तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक (ऑपरेशनंस) मनीष बोसमिया शामिल है। 

सीबीआई ने पीएनबी घोटाला मामले में इन चारों को मार्च में गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों ने जमानत याचिका में कहा था कि उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल हो चुका है, ऐसे में उन्हें हिरासत में रखने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन सीबीआई के विशेष जज जे. सी. जगदले ने जमानत याचिका खारिज कर दी। 

टाला कर विदेश फरार होने वाले हीरा व्यापारी के खिलाफ इससे पहले सीबीआई ने बीते सोमवार को इंटरपोल से गुजारिश किया था की वह नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करें।

Web Title: PNB scam: CBI's special court rejects bail plea of four accused

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे