पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कॉरपोरेट ऋण 10,000 करोड़ रुपये से नीचे लाने का लक्ष्य रखा

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:38 IST2021-08-09T18:38:05+5:302021-08-09T18:38:05+5:30

PNB Housing Finance aims to bring down corporate debt by Rs 10,000 cr | पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कॉरपोरेट ऋण 10,000 करोड़ रुपये से नीचे लाने का लक्ष्य रखा

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कॉरपोरेट ऋण 10,000 करोड़ रुपये से नीचे लाने का लक्ष्य रखा

नयी दिल्ली, नौ अगस्त पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने कॉरपोरेट ऋण बही-खाते को 10,000 करोड़ रुपये से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी खुदरा ऋण गतिविधियों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगी।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के अंत में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का कुल कॉरपोरेट ऋण 10,989 करोड़ रुपये था, जो उसकी कुल प्रबंधन परिसंपत्तियां का 15 प्रतिशत था।

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रवर्तित कंपनी का कारोबार कोविड की दूसरी लहर से प्रभावित हुआ है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ हरदयाल प्रसाद ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘चालू तिमाही (जून 2021) में हम कॉरपोरेट उधारी के लिहाज से बही को लगभग 800 करोड़ रुपये कम कर सके हैं और हम इसे 10,000 करोड़ रुपये से नीचे (मार्च 2022 तक) लाना चाहते हैं।’’

कंपनी ने मार्च 2020 से अपनी कॉरपोरेट रिण बही में 25 फीसदी कटौती की है।

प्रसाद ने कहा कि किसी न किसी स्तर पर कंपनी को कॉरपोरेट ऋण के आकार को लेकर फैसला करना था।

उन्होंने कहा, ‘‘यह (कॉरपोरेट बही) लगभग 11,800 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2020-21 के अंत तक) था। अब यह लगभग 10,900-10,800 करोड़ रुपये है। इसलिए, हम निश्चित रूप से इसे 10,000 करोड़ रुपये से नीचे लाने का लक्ष्य बना रहे हैं और आगे हम विचार करेंगे कि किस तरह का पोर्टफोलियो रखना है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी खुदरा बही के लिए एक बड़ी पहल की है और छोटे कर्ज पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसके चलते दो करोड़ रुपये से कम के ऋण में बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने जनवरी में अपनी खुदरा बही के विस्तार के लिए एक रणनीति तैयार की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PNB Housing Finance aims to bring down corporate debt by Rs 10,000 cr

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे