नई दिल्ली, 23 जुलाईः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को सरकार से 2,816 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश मिला है। बैंक को यह पूंजी इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन के जरिये मिली है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि वित्तीय सेवा विभाग की अधिसूचना के अनुसार बैंक को केंद्र सरकार की ओर से 2,816 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश मिला है।
पीएनबी ने कहा कि नियामकीय मंजूरियों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार को इक्विटी शेयरों का तरजीही आवंटन किया जाएगा। पिछले सप्ताह इलाहाबाद बैंक ने कहा था कि उसे सरकार से 1,790 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश मिला है।
सरकार ने पांच सरकारी बैंकों में पूंजी डालने की घोषणा की है। अन्य तीन बैंकों में आंध्र बैंक को 2,019 करोड़ रुपये , इंडियन ओवरसीज बैंक को 2,157 करोड़ रुपये और कॉरपोरेशन बैंक को 2,555 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश मिलना है। ऐसी संभावना है कि सरकार से पूंजी पाने वाले बैंकों की सूची में दो - तीन बैंकों को और शामिल किया जा सकता है।
सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के पूंजी निवेश कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 1.35 लाख करोड़ रुपये पुन: पूंजीकरण बांड के जरिये दिए जाएंगे। शेष 58,000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाए जाएंगे।
इस 1.35 लाख करोड़ रुपये में से सरकार पुन: पूंजीकरण बांड के जरिये बैंकों में 71,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाल चुकी है। शेष पूंजी 2018-19 में डाली जाएगी।