प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचा विकास के लिये 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति योजना की घोषणा की

By भाषा | Updated: August 15, 2021 13:02 IST2021-08-15T13:02:51+5:302021-08-15T13:02:51+5:30

PM announces Rs 100 lakh crore Gatishakti scheme for infrastructure development | प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचा विकास के लिये 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति योजना की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचा विकास के लिये 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति योजना की घोषणा की

नयी दिल्ली, 15 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 100 लाख करोड़ रुपये की महत्वकांक्षी बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम गतिशक्ति शुरू किये जाने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाईअड्डे, नई सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करेगा और युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा।

प्रधानमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ भारत को आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ ढांचागत क्षेत्र के लिये एक समग्र रुख की जरूरत है। इस दिशा में जल्दी ही गतिशक्ति- राष्ट्रीय मास्टर प्लान योजना शुरू की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि 100 लाख करोड़ रुपये की योजना देश के लाखों युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर सृजित करेगी।

मोदी ने कहा कि गतिशक्ति एक राष्ट्रीय मास्टर प्लान होगा जो देश में समग्र बुनियादी ढांचे का आधार रखेगा और अर्थव्यवस्था को समग्र रूप से गति देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा समय करेगा और उद्योग की उत्पादकता को बढ़ाएगा...साथ ही यह देश के स्थानीय विनिर्माताओं को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी होने में मदद करेगा।’’

मोदी ने कहा कि इसके अलावा यह भविष्य के अर्थिक क्षेत्रों के विकास की संभावनाओं का रास्ता खोलेगा।

अपने करीब 90 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को अत्याधुनिक नवाचार एवं प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए वैश्विक स्तर के उत्पादों के विनिर्माण के लिए साथ मिलकर करना होगा।

उन्होंने कहा कि विकास को आगे बढ़ाने के लिये देश को विनिर्माण और निर्यात पर ध्यान देने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM announces Rs 100 lakh crore Gatishakti scheme for infrastructure development

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे