पीएंडजी इंडिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में तेज वृद्धि के लिए 500 करोड़ रुपये का फंड बनाया

By भाषा | Updated: October 19, 2021 13:44 IST2021-10-19T13:44:41+5:302021-10-19T13:44:41+5:30

P&G India creates Rs 500 cr fund for faster growth in rural areas | पीएंडजी इंडिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में तेज वृद्धि के लिए 500 करोड़ रुपये का फंड बनाया

पीएंडजी इंडिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में तेज वृद्धि के लिए 500 करोड़ रुपये का फंड बनाया

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर प्रमुख एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) इंडिया ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धि को गति के लिए 500 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की।

इसके तहत ऐसे बाजारों में उपभोक्ताओं और खुदरा विक्रेताओं के लिए तैयार किए गए नवाचारों पर बाहरी साझेदारों के साथ भागीदारी की जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘पीएंडजी ग्रामीण वृद्धि फंड’ के तहत बाहरी साझेदारों को ग्रामीण उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए पीएंडजी के साथ सहयोग करने का मौका मिलेगा।

नया फंड पीएंडजी इंडिया के 'वीग्रो' कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जो नवाचार से जुड़े स्टार्ट-अप, छोटे व्यवसायों, व्यक्तियों और संगठनों की पहचान करने और उनका सहयोग करने पर केंद्रित है।

पीएंडजी भारतीय उपमहाद्वीप के सीईओ मधुसूदन गोपालन ने कहा, ‘‘महामारी से उबरने में ग्रामीण भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमने देखा है कि ग्रामीण खंड पिछले कुछ महीनों से लचीला प्रदर्शन कर रहा है और ये एफएमसीजी उद्योग की वृद्धि के लिए प्रमुख चालक बना रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: P&G India creates Rs 500 cr fund for faster growth in rural areas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे