पीएफसी, आरईसी बिहार में बिजली परियोजना कंपनी को देंगे 8,520 करोड़ रुपये का ऋण

By भाषा | Published: November 26, 2020 07:45 PM2020-11-26T19:45:31+5:302020-11-26T19:45:31+5:30

PFC, REC to give Rs 8,520 crore loan to power project company in Bihar | पीएफसी, आरईसी बिहार में बिजली परियोजना कंपनी को देंगे 8,520 करोड़ रुपये का ऋण

पीएफसी, आरईसी बिहार में बिजली परियोजना कंपनी को देंगे 8,520 करोड़ रुपये का ऋण

नयी दिल्ली, 26 नवंबर सरकारी उपक्रम पीएफसी और आरईसी ने बिहार के बक्सर में ताप विद्युत संयंत्र के लिए 8,520 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने के मकसद से एसजेवीएन कंपनी के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

पीएफसी के एक बयान में कहा है, ‘‘पीएफसी लिमिटेड ने आरईसी लिमिटेड के साथ मिलकर 26 नवंबर, 2020 को 660-660 मेगावाट की दो यूनिटों वाले प्रस्तावित बक्सर तापा-बिजली संयंत्र के लिए 8,520.46 करोड़ रुपये के सावधिक ऋण के लिए एसजेवीएन थर्मल (पी) लिमिटेड (एसटीपीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

एसटीपीएल, एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और इस परियोजना को अंजाम दे रही है। बक्सर थर्मल पावर परियोजना के 2023-24 में चालू होने की उम्मीद है जहां बिहार और अन्य राज्यों की भविष्य की बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के लिए लगभग 982.8 करोड़ यूनिट बिजली पैदा किये जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PFC, REC to give Rs 8,520 crore loan to power project company in Bihar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे