कीमत बढ़ने के बाद मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर के पार

By भाषा | Updated: May 18, 2021 15:19 IST2021-05-18T15:19:16+5:302021-05-18T15:19:16+5:30

Petrol in Mumbai crosses Rs 99 per liter after price hike | कीमत बढ़ने के बाद मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर के पार

कीमत बढ़ने के बाद मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर के पार

नयी दिल्ली, 18 मई तेल कंपनियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में वृद्धि होने के बाद पेट्रोल और डीजल की दरें बढ़ाने के कारण मुंबई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 99 रुपये प्रति लीटर के स्तर को लांघ गई है।

राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 29 पैसे की वृद्धि की गई।

यह बढ़ोतरी - इस महीने दसवीं बार की गई है जिसके बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अब तक के उच्चतम स्तर पर जा पहुंची हैं।

दिल्ली में पेट्रोल 92.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में कीमतें पहले ही 100 रुपये की सीमा को पार कर चुकी थीं और नवीनतम वृद्धि के साथ, मुंबई में भी कीमत उस उच्च स्तर की ओर बढ़ रही थी।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल अब 99.14 रुपये और डीजल 90.71 रुपये प्रति लीटर के भाव है।

वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों की वजह से ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होती हैं। राजस्थान देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्यवर्धित कर (वैट) लगाता है, इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है।

यह बढ़ोतरी 15 मार्च के बाद पहली बार ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर उठने के बाद हुई है।

चार मई के बाद से कीमतों में यह दसवीं वृद्धि है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल क्रमश: 103.80 रुपये प्रति लीटर और 96.30 रुपये प्रति लीटर के भाव उपलब्ध है।

कीमतों में 10वीं बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत में 2.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.78 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol in Mumbai crosses Rs 99 per liter after price hike

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे