22 सितंबरः पेट्रोल फिर हुआ महंगा, मुंबई में पहुंचा 89.89 रुपये/लीटर, जानिए अपने शहर का रेट

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 22, 2018 07:51 AM2018-09-22T07:51:48+5:302018-09-22T10:51:16+5:30

Petrol-diesel price today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

Petrol Diesel price update in Hindi 22th September rates | 22 सितंबरः पेट्रोल फिर हुआ महंगा, मुंबई में पहुंचा 89.89 रुपये/लीटर, जानिए अपने शहर का रेट

22 सितंबरः पेट्रोल फिर हुआ महंगा, मुंबई में पहुंचा 89.89 रुपये/लीटर, जानिए अपने शहर का रेट

नई दिल्ली, 22 सितंबर: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक शनिवार (22 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.53 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 89.89 रुपये प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में डीजल 73.96 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 78.51 रुपये प्रति लीटर है। यह अब तक की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। जानिए कीमतें-

22 सितंबर को पेट्रोल की कीमत

शहर

शनिवार की कीमतें

दिल्ली82.53 रुपए
कोलकाता84.36 रुपए
मुंबई89.89 रुपए
चेन्नई85.79 रुपए

चार महानगरों में 22 सितंबर को डीजल की कीमत:-

दिल्ली73.96 रुपए
कोलकाता75.8 रुपए
मुंबई78.51 रुपए
चेन्नई

78.19 रुपए

* ये रेट 22 सितंबर 2018 को सुबह 6 बजे से लागू हैं। भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

उल्लेखनीय है कि त्योहारी मौसम से ठीक पहले पेट्रोल के बढ़े दाम उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं और उन्हें इसकी भरपाई के लिए घरेलू खर्च में कटौती करनी पड़ रही है। एक सर्वेक्षण में यह बात कही गयी है। लोकलसर्किल्स ने अपने हालिया सर्वेक्षण में कहा, ‘‘त्योहारी मौसम नजदीक आ रहा है। हर कोई उपहारों पर खर्च करना चाह रहा है। लोग लंबे समय से घर के उपकरणों को बदलना चाह रहे हैं। हालांकि पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतें त्योहार पूर्व उत्साह को फीका कर रही हैं।’’ 

उसने कहा, ‘‘यह मध्यम श्रेणी के भारतीयों पर भारी बोझ है और उनमें से अधिकांश इससे कराह रहे हैं तथा इसकी भरपाई घरेलू खर्च में कमी लाकर कर रहे हैं।’’ 78 प्रतिशत लोग बाहर खाने जाना, यात्रा करना, सिनेमा देखना, खरीदारी करना आदि में कमी ला चुके हैं या ऐसा करने की उनकी योजना है।

English summary :
Know petrol and diesel prices today on 22nd September in different cities of India, including Delhi and Mumbai. Petrol-diesel prices have once again broken all the records. At present, rising Rates of petrol and diesel have reached highest record levels and doesn't seems to give any relief to common man. Prices for petrol and diesel have increased for the seventh consecutive day today. According to Hindustan Petroleum, the price of petrol will be Rs 82.53 per liter in Delhi and in Mumbai Petrol rates is Rs 89.89 per liter on 22nd September. Apart from this, diesel in Delhi is priced at Rs 73.96 per liter and in Mumbai Diesel rate is Rs 78.51 per liter. This is a historic increase in petrol and diesel prices so far.


Web Title: Petrol Diesel price update in Hindi 22th September rates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे