Petrol-Diesel Price Today: ईंधन के दामों में हो गया बदलाव, जानिए आज किस भाव में है पेट्रोल और डीजल

By अंजली चौहान | Updated: April 26, 2025 10:44 IST2025-04-26T10:44:25+5:302025-04-26T10:44:37+5:30

Petrol-Diesel Price Today: 26 अप्रैल 2025 को भारत के नई दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 94.72 रुपये और 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं। शहर के हिसाब से कीमतें अलग-अलग हैं।

Petrol-Diesel Price Today on 26 April 26 2025 know what is the price of petrol and diesel today | Petrol-Diesel Price Today: ईंधन के दामों में हो गया बदलाव, जानिए आज किस भाव में है पेट्रोल और डीजल

Petrol-Diesel Price Today: ईंधन के दामों में हो गया बदलाव, जानिए आज किस भाव में है पेट्रोल और डीजल

Petrol-Diesel Price Today: भारत में रोज सुबह ईंधन की कीमतों को जारी किया जाता है। तेल विपणन कंपनियां (OMC) वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव को दर्शाते हुए रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। ये नियमित अपडेट पारदर्शिता सुनिश्चित करते हैं और उपभोक्ताओं को सबसे सटीक और वर्तमान ईंधन मूल्य की जानकारी प्रदान करते हैं।

दरअसल, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियाँ (OMC) वैश्विक बेंचमार्क कीमतों के अनुसार दैनिक आधार पर अपनी कीमतें जारी करती हैं।

26 अप्रैल को शहरवार पेट्रोल और डीजल की कीमतें देखें:

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर) नई दिल्ली 94.72 87.62 मुंबई 104.21 92.15 कोलकाता 103.94 90.76 चेन्नई 100.75 92.34 अहमदाबाद 94.49 90.17 बेंगलुरु 102.92 89.02 हैदराबाद 107.46 95.70 जयपुर 104.72 90.21 लखनऊ 94.69 87.80 पुणे 104.04 90.57 चंडीगढ़ 94.30 82.45 सूरत 95.00 89.00 नासिक 95.50 89.50 इंदौर 106.48 91.88 पटना 105.58 93.80

अपने शहर में दरें जानें

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल और डीजल की दैनिक दर जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक 9224992249 नंबर पर RSP के साथ शहर का कोड और BPCL के ग्राहक 9223112222 नंबर पर RSP लिखकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, HPCL के उपभोक्ता 9222201122 नंबर पर HP Price भेजकर कीमत पता कर सकते हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमत को प्रभावित करने वाले कारण

पेट्रोल और डीजल की कीमत में उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर प्रतिदिन बदलती हैं।

Web Title: Petrol-Diesel Price Today on 26 April 26 2025 know what is the price of petrol and diesel today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे