पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई खास बढ़ोतरी नहीं, जानिए 20 फरवरी का रेट

By पल्लवी कुमारी | Published: February 20, 2019 10:40 AM2019-02-20T10:40:17+5:302019-02-20T10:51:59+5:30

आज का पेट्रोल और डीजल भाव: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिली है। बीते दिन 19 फरवरी से 20 फरवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई अंतर नहीं है।

petrol diesel price Today 20 feb delhi mumbai kolkata chennai, Check latest rates here | पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई खास बढ़ोतरी नहीं, जानिए 20 फरवरी का रेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

पेट्रोल और डीजल की बुधवार ( 20 फरवरी) की कीमतों में पिछले कुछ दिनों कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है। 20 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71 रुपये प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमत 66.7 रुपये प्रति लीटर रहेगा। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 76.59 रुपये प्रति लीटर रहेगा। डीजल की कीमत मुंबई में, 69.25 रुपये प्रति लीटर रहेगा। 19 फरवरी से कीमतों की तुलान की जाए तो एक भी पैसे का कोई फर्क नहीं है। 

नीचे दिए गए चार्ट में देखें देश के प्रमुख नगरों के पेट्रोल डीजल की कीमत

20 फरवरी 2019 पेट्रोल की कीमतेंः-

शहर20 फरवरी की कीमत/प्रति लीटर
दिल्ली71 रुपये
कोलकाता73.06 रुपये
मुंबई76.59 रुपये
चेन्नई73.66 रुपये

20 फरवरी 2019 डीजल की कीमतेंः

दिल्ली66.7 रुपये
कोलकाता67.91रुपये
मुंबई69.25 रुपये
चेन्नई

69.86 रुपये

भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें। ये रेट हिन्दुस्ता पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक लिखी गई है।

बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने अगले वित्त वर्ष में अमेरिका से 30 लाख टन कच्चा तेल खरीदने के लिए 1.5 अरब डॉलर का वार्षिक सौदा किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अमेरिका से 2017 में तेल आयात शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब किसी भारतीय रिफाइनरी ने वार्षिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड अब तक पश्चिम एशिया की ज्यादातर राष्ट्रीय कंपनियों के साथ ही वाषि्रक आयात सौदे करती रहीं हैं।

English summary :
Today's Petrol & Diesel Price Updates in Hindi: Prices of petrol and diesel on Wednesday (February 20th) does not hike at all. Petrol at Rs. 71 per liter in Delhi and Diesel price is Rs 66.7 per liter. In Mumbai Petrol price is at Rs 76.59 per liter. Diesel price in Mumbai, Rs 69.25 per liter.


Web Title: petrol diesel price Today 20 feb delhi mumbai kolkata chennai, Check latest rates here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे