मोदी सरकार आने के बाद इस वजह से आसमान छूने लगे पेट्रोल-डीजल के दाम?   

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 6, 2018 07:23 PM2018-08-06T19:23:02+5:302018-08-06T19:23:02+5:30

मंत्री की ओर से पेश आंकड़े के अनुसार फरवरी, 2014 में पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 9.48 रुपये प्रति लीटर था और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर था।

petrol diesel price hike due to excise duty increasing continues from 2014 | मोदी सरकार आने के बाद इस वजह से आसमान छूने लगे पेट्रोल-डीजल के दाम?   

मोदी सरकार आने के बाद इस वजह से आसमान छूने लगे पेट्रोल-डीजल के दाम?   

नई दिल्ली, 06 अगस्तः देश में पेट्रोल और डीजल पर फरवरी, 2014 में केंद्रीय उत्पाद शुल्क क्रमश: 9.48 रुपये और 3.56 रुपये प्रति लीटर था, जबकि वर्ष 2018 के मई में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पादक शुल्क क्रमश: 19.48 रुपये और 15.33 रुपये प्रति लीटर हो गई। लोकसभा में सुनील जाखड़ के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ने सदन में यह ब्यौरा रखा ।

मंत्री की ओर से पेश आंकड़े के अनुसार फरवरी, 2014 में पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 9.48 रुपये प्रति लीटर था और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर था। उन्होंने बताया कि मई, 2018 में पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 19.48 रुपये और डीजल पर 15.33 रुपये प्रति लीटर है।

मंत्री ने बताया कि इससे पहले जून 2016 में पेट्रोल पर उत्पादक शुल्क 21.48 रूपया और डीजल पर उत्पाद शुल्क 17.33 रूपया था। मंत्री ने बताया कि फरवरी, 2014 में भारतीय बास्केट के तहत कच्चे तेल कर औसम मूल्य 106.19 डॉलर प्रति बैरल था, जबकि मई, 2018 में यह दर 75.31 रुपये प्रति लीटर थी।

इधर, पिछले चार दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान पेट्रोल का भाव करीब एक रुपये तक बढ़ा दिया गया है। दो महीने पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ने से मचे हो-हल्ला के बाद सरकार ने रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सुधार की नीति बनाई थी। इसके तहत हर रोज तेल वितरक कंपनियां नई कीमतें जारी करती हैं। 

इसी तरह से सोमवार, 6 अगस्त की कीमतें भी कंपनियों जारी कर दी हैं। इससे पहले पिछली 29 मई से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है। बीते दो महीनों से हो रहे इस बदलावों में अब तक पेट्रोल करीब 6 रुपए तक कम हुआ है। लेकिन डीजल के भाव में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक सोमवार (6 अगस्त) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.01 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 84.45 रुपये प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में डीजल 68.48 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 72.7 रुपये प्रति लीटर है।
(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: petrol diesel price hike due to excise duty increasing continues from 2014

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे