पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, मुंबई में पेट्रोल 99.71 रुपये प्रति लीटर

By भाषा | Published: May 25, 2021 10:24 AM2021-05-25T10:24:22+5:302021-05-25T10:24:22+5:30

Petrol and diesel prices continue to rise, petrol in Mumbai Rs 99.71 per liter | पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, मुंबई में पेट्रोल 99.71 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, मुंबई में पेट्रोल 99.71 रुपये प्रति लीटर

नयी दिल्ली, 25 मार्च देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी मंगलवार को भी जारी रही और इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के बेहद करीब पहुंच गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई।

यह इस महीने कीमतों में 13वीं बढ़ोतरी है, जिसके साथ ही देश भर में पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।

इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 84.32 रुपये प्रति लीटर हो गई।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी थीं और ताजा बढ़ोतरी के साथ मुंबई में भी इस स्तर के बेहद करीब आ चुका है।

वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) है, इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol and diesel prices continue to rise, petrol in Mumbai Rs 99.71 per liter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे