आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में रेट

By अनुराग आनंद | Published: February 5, 2021 09:29 AM2021-02-05T09:29:58+5:302021-02-05T09:31:49+5:30

दिल्ली में अब पेट्रोल 86.65 रुपये प्रति लीटर के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 93.20 रुपये प्रति लीटर की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया है

petrol and diesel price in delhi mumbai and other city | आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में रेट

पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)

Highlightsहिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) के प्रमुख मुकेश कुमार सुराना ने कहा कि पिछले दो-तीन दिन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं। मांग और आपूर्ति में अंतर की अवधारणा के अलावा सऊदी अरब द्वारा उत्पादन में कटौती की वजह से कीमतों में तेजी आई है।

नई दिल्लीः आज (शुक्रवार) को पेट्रोल व डीजल एक बार फिर से महंगा हो गया है। शुक्रवार ( 5 फरवरी) को दिल्लीमुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़कर अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

तेल कंपनियों ने शुक्रवार को देशभर में पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ा दिया है। देश के बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत में 31 से 35 पैसे व डीजल की कीमत में 33 से 37 पैसे वृद्धि हुई है। 

इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार, अब राजधानी दिल्ली में अब तक के उच्च स्तर पेट्रोल का भाव 86.65 रुपये प्रति लीटर है, वहीं मुंबई में 93.20 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 89.13 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 88.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

वहीं, डीजल की बात की जाए तो दिल्ली में डीजल 76.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 83.67 कोलकाता में डीजल 80.41 रुपये और चेन्नई में डीजल 82.04 रुपये बिक रहा है। कीमत बढ़ने पर पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने कहा है कि सरकार करों में कटौती के जरिये उपभोक्ताओं के बोझ को कम कर सकती है।

तेल के दामों में लगातार हो रहे वृद्धि को लेकर 19 जनवरी को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सरकार के बचाव में सफाई देते हुए कहा था कि तेल उत्पादक देशों में कम उत्पादन की वजह से ईंधन की कीमतें बढ़ गई हैं। महामारी के कारण कम उत्पादन ने मांग और आपूर्ति में असंतुलन पैदा कर दिया है।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत ( 5 फरवरी, 2021)

आगरा- 85.61 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 83.94 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 85.87 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 94.36 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 89.54 रुपये/लीटर
भोपाल- 94.54 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 87.32 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 83.40 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत ( 5 फरवरी, 2021)

आगरा- 76.88 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 82.73 रुपये/लीटर
प्रयागराज- 77.23 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 84.83 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 81.44 रुपये/लीटर
भोपाल- 84.83 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 83.71 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 76.55 रुपये/लीटर

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Web Title: petrol and diesel price in delhi mumbai and other city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे