पीबी फिनटेक के शेयर का पहले दिन करीब 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ
By भाषा | Updated: November 15, 2021 17:51 IST2021-11-15T17:51:03+5:302021-11-15T17:51:03+5:30

पीबी फिनटेक के शेयर का पहले दिन करीब 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ
नयी दिल्ली, 15 नवंबर पीबी फिनटेक लिमिटेड का शेयर सोमवार को अपने निर्गम मूल्य 980 रुपये के मुकाबले 17 प्रतिशत से अधिक के लाभ के साथ सूचीबद्ध हुआ और कारोबार के अंत में करीब 23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। पीबी फिनटेक ऑनलाइन बीमा मंच पॉलिसीबाजार तथा एक अन्य पोर्टल पैसाबाजार का परिचालन करती है।
कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर 17.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,150 रुपये पर खुला।
बाद में बीएसई पर शेयर 27.44 प्रतिशत बढ़कर 1,249 रुपये पर पहुंच गया। अंत में पीबी फिनटेक का शेयर 22.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,202.90 रुपये पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कंपनी का शेयर 22.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,201.60 पर बंद हुआ।
इस महीने की शुरुआत में पीबी फिनटेक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 16.59 गुना अभिदान मिला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।