पेटीएम ने एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: November 3, 2021 23:38 IST2021-11-03T23:38:03+5:302021-11-03T23:38:03+5:30

पेटीएम ने एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली तीन नवंबर डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने अपने आरंभिक शेयर बिक्री से पहले बुधवार को एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपये जुटाए।
पेटीएम ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि उसने एंकर निवेशक दौर में ब्लैकरॉक, सीपीपी निवेश बोर्ड, बिरला एमएफ और अन्य निवेशकों से फंड जुटाए।
ब्लैकरॉक ने 1,045 करोड़ रुपये, कनाडा पेंशन योजना निवेश बोर्ड ने 938 करोड़ रुपये और जीआईसी ने 533 करोड़ रुपये का निवेश किया।
कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आठ नवंबर को खुलेगा। इक्विटी के लिये कीमत-दायरा 2,080-2,150 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।