पटनायक ने ओडिशा में टाटा के चाय पैकेजिंग संयंत्र का उद्घाटन किया

By भाषा | Published: July 22, 2021 11:44 PM2021-07-22T23:44:01+5:302021-07-22T23:44:01+5:30

Patnaik inaugurates Tata's tea packaging plant in Odisha | पटनायक ने ओडिशा में टाटा के चाय पैकेजिंग संयंत्र का उद्घाटन किया

पटनायक ने ओडिशा में टाटा के चाय पैकेजिंग संयंत्र का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली 22 जुलाई ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के गोपालपुर औद्योगिक पार्क में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपी) के चाय पैकेजिंग संयंत्र का उद्घाटन किया।

टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (टीएसएसईजेड) और टीसीपी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि 100 करोड़ रुपये की निवेश लागत से तैयार यह संयंत्र 16 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।

बयान में कहा गया, "ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्चुअल माध्यम से आज टीएसएसईजेड द्वारा गोपालपुर औद्योगिक पार्क में स्थापित टीसीपी के नए चाय पैकेजिंग संयंत्र का उद्घाटन किया। यह संयंत्र 16 एकड़ में फैला है। इसे 100 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है। जिसमें से बुनियादी ढांचे पर निवेश टीएसएसईजेड ने और मशीनरी संबंधी निवेश टीसीपी ने किया है।"

बयान में बताया कि इस नए संयंत्र का उत्पादन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना से पहले वर्ष में 250 लोगों और 2024-25 तक 700 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के मौके सृजित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik inaugurates Tata's tea packaging plant in Odisha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे