पैथस्टोर 299 रुपये में करेगी आरटी-पीसीआर टेस्ट

By भाषा | Updated: July 6, 2021 18:05 IST2021-07-06T18:05:31+5:302021-07-06T18:05:31+5:30

Pathstore to do RT-PCR test for Rs 299 | पैथस्टोर 299 रुपये में करेगी आरटी-पीसीआर टेस्ट

पैथस्टोर 299 रुपये में करेगी आरटी-पीसीआर टेस्ट

नयी दिल्ली, छह जुलाई फ्रांस की कंपनी पैथस्टोर ने भारत में 299 रुपये में कोविड-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण शुरू किया है। इससे देशभर में कंपनी की पहुंच बढ़ेगी।

पैथस्टोर ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी के बेहद सस्ते आरटी-पीसीआर टेस्ट से पर्यटन, उद्योग और खुदरा क्षेत्रों में कामकाज में मदद मिलेगी।

पैथस्टोर की मूल कंपनी जेनस्टोर के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुभव अनुषा ने कहा, ‘‘समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के समक्ष उच्च गुणवत्ता के कोविड-19 के इलाज में सबसे बड़ी अड़चन लागत की आ रही है।’’

अनुषा ने कहा कि पैथस्टोर आगामी एक से तीन माह के दौरान सभी प्रमुख कोविड-19 प्रभावित राज्यों तक विस्तार केरगी। कंपनी आरटी-पीसीऔर सैंपल जुटाने के लिए 2,000 से अधिक चिकित्सा प्रतिनिधियों को तैनात करेगी।

कंपनी ने गुरुग्राम में एक बड़ा आरटी-पीसीआर और जैव सुरक्षा स्तर-तीन जांच लैब स्थापित की है। यहां एक दिन में एक लाख नमनों की जांच हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pathstore to do RT-PCR test for Rs 299

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे