घरेलू विमान मार्गों पर यात्री जनवरी में 40 प्रतिशत कम रहे

By भाषा | Updated: February 18, 2021 20:54 IST2021-02-18T20:54:50+5:302021-02-18T20:54:50+5:30

Passengers on domestic air routes were down 40 percent in January | घरेलू विमान मार्गों पर यात्री जनवरी में 40 प्रतिशत कम रहे

घरेलू विमान मार्गों पर यात्री जनवरी में 40 प्रतिशत कम रहे

मुंबई,18 फरवरी भारत में घरेलू वायु-मार्गों पर विमान यात्रियों की संख्या इस वर्ष जनवरी में एक साल पहले की तुलना में 40 प्रतिशत घट कर 77.34 लाख रही। विमान सेवा विनियामक डीजीसीए के बृहस्पतिवार को जारी आंकडों से यह जानकारी मिली है।

जनवरी 2020 में घरेलू मार्गों पर यात्री संख्या 1.27 करोड़ थी।

नागर विमानन महानिदेशालय :डीजीसीए: के अनुसार पिछले महीने विमानों में उपलब्ध सीटों के उपयोग का अनुपात दिसंबर से नीचे रहा। आंकड़ों के अनुसार जनवरी में छह एयरलाइनों इंडिगो,स्पाइसजेट, एयर इंडिया, गोएयर, विस्तार और एयरएशिया इंडिया की भरी सीटों का अनुपात 70 प्र​तिशत से 64.9 प्रतिशत के बीच रहा।

डीजीसीए की ताजा रपट में कहा गया है कि घरेलू एयरलाइनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या जनवरी 2021 में 77.34 लाख थी। यह इससे पिछले साल इसी अ​वधि के 127.83 लाख की संख्या से 39.60 प्रतिशत कम है।

जनवरी में किफायती किराये वाली इंडिगो ने सबसे ज्यादा 42.03 लाख यात्री ढोये। उसका यात्री बाजार में 54.30 प्रतिशत हिस्सा रहा। विस्तार 9.92 लाख यात्रियों के साथ दूसरे स्थान पर रही। घरेलू बाजार में इसका हि​स्सा जनवरी में 12.8 प्रतिशत रहा।

इंडिगो समय की पाबंदी के मामले में अव्वल रही। जनवरी में उसकी 93.7 प्रतिश उड़ाने समय पर रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Passengers on domestic air routes were down 40 percent in January

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे