औद्योगीकरण के लिए पंचायती जमीन पट्टे पर दी जाएगी : दुष्यंत

By भाषा | Updated: December 24, 2020 23:29 IST2020-12-24T23:29:10+5:302020-12-24T23:29:10+5:30

Panchayati land to be leased for industrialization: Dushyant | औद्योगीकरण के लिए पंचायती जमीन पट्टे पर दी जाएगी : दुष्यंत

औद्योगीकरण के लिए पंचायती जमीन पट्टे पर दी जाएगी : दुष्यंत

चंडीगढ़ 24 दिसंबर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में औद्योगीकरण को प्रोत्साहन के लिए पंचायती जमीन ग्रामीणों की सहमति से पट्टे पर उपलब्ध कराई जाएगी।

चौटाला के पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार है। उन्होंने बृहस्पतिवार कहा कि 10 प्रतिशत औद्योगिक एस्टेट को श्रमिकों के आवास के लिए आवासीय क्षेत्र के रूप में आरक्षित रखा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण इलाकों में औद्योगीकरण के लिए ग्रामीणों की सहमति से पंचायती जमीन पट्टे पर उपलब्ध कराई जाएगी।’’

हरियाणा उपक्रम एवं रोजगार नीति-2020 का ब्योरा देते हुए चौटाला ने कहा कि इसका लक्ष्य पांच लाख रोजगार के अवसरों का सृजन करना और अगले पांच साल के दौरान एक लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करना है। इस नीति को राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panchayati land to be leased for industrialization: Dushyant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे