स्पुतनिक वी टीके की सालाना 10 करोड़ खुराक उत्पादित करेगी पैनेसिया बॉयोटेक

By भाषा | Updated: April 5, 2021 23:45 IST2021-04-05T23:45:35+5:302021-04-05T23:45:35+5:30

Panacea Biotech to produce 100 million doses of Sputnik V vaccine annually | स्पुतनिक वी टीके की सालाना 10 करोड़ खुराक उत्पादित करेगी पैनेसिया बॉयोटेक

स्पुतनिक वी टीके की सालाना 10 करोड़ खुराक उत्पादित करेगी पैनेसिया बॉयोटेक

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल रूस का प्रत्यक्ष निवेश कोष आरडीआईएफ और औषधि कंपनी पैनेसिया बॉयोटेक ने सोमवार को कहा कि वे स्पुतनिक वी कोविड-19 टीके की भारत में सालाना 10 करोड़ खुराक का उत्पादन करने पर सहमत हुए हैं।

संयुक्त बयान के अनुसार पैनेसिया बॉयोटेक के विनिर्माण संयंत्रों में स्पुतनिक वी के उत्पादन से इस टीके की आपूर्ति आरडीआईएफ (रसियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड) के अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को करने में मदद मिलेगी।

आरडीआईएफ के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) किरील दमित्रिएव ने कहा, ‘‘पैनेसिया बॉयोटेक के साथ सहयोग भारत में टीके के उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को आपूर्ति के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम है।’’

पैनेसिया बॉयोटेक के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने कहा कि कंपनी स्पुतनिक वी का उत्पाद अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त संयंत्रों में करेगी।

चिकित्सा क्षेत्र की प्रमुख पत्रिका लैंसेट के अनुसार स्पुतनिक वी 91.6 प्रतिशत कारगर है। इसे वैश्विक स्तर पर 59 देशों में पंजीकृत किया गया है।

बयान के अनुसार स्पुतनिक वी की कीमत प्रति खुराक 10 डॉलर से कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panacea Biotech to produce 100 million doses of Sputnik V vaccine annually

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे